बिहार में भीषण गर्मी के चलते पटना में जिले में सरकारी और निजी 12वीं तक के सभी स्कूल 24 जून तक तक बंद रहेंगे. जिले के डीएम चन्द्र शेखर ने सभी स्कूलों को बंद रखने को लेकर आदेश जारी किया है. इसके पहले जिले के सभी स्कूल 19 जून से स्कूल खुलना था. लेकिन बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने को लेकर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आदेश जारी होने के बाद यदि कोई भी विद्यालय नियम का पालन नहीं करता है तो स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं 24 जून तक गर्मी में कमी नहीं आई तो कहा जा रहा है कि स्कूलों की छुट्टी और आगे बढ़ाई जा सकती है.

वहीं इससे पहले पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहा है कि अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया है