झारखंड स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य में अत्यधिक गरमी और लू को लेकर राज्य के सरकारी और निजी स्कूल में केजी से कक्षा 8 तक अब 19 जून से 21 जून बुधवार तक बंद (Jharkhand Schools Summer vacation)रखने का निर्णय लिया है. कक्षा 9 से 12 वीं की क्लास प्रातः 7 से 11बजे तक संचालित होगी।

बता दें कि झारखंड में गर्मी के कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने दो बार स्कूलों को बंद करने का आदेश तीन-तीन दिनों के लिए जारी कर चुका है. पहला आदेश 11 जून को तो दूसरा 14 जून को जारी किया गया था. जिसमें नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई 17 जून तक बंद रखने की बात कही गई थी. लेकिन सरकार ने अब 21 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.