
भागलपुर में सोमवार सुबह लकड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। जिसके बाद देखते देखते कई दुकानें जलकर राख हो गए। चश्मदीदों ने बताया कि आग की लपटे इतनी भयानक थी की उसपर काबू पाने के लिए काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ी। घटना जिले के पुलिस जिला नवगछिया अंर्तगत तेतरी दुर्गा मंदिर के समीप घटी।
वहां एक आरा मिल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अहले सुबह 5 बजे के आसपास आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि आग भयानक रूप ले चुके थे मौके से फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन वह आग पर काबू पाने में सक्षम नहीं हो सकी
जिसके बाद धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई दूसरी तीसरी गाड़ी आने में समय लगा और तब तक लगभग दर्जनों का दुकान जलकर राख हो गए। गौरतलब हो कि इन दिनों नवगछिया इलाके में लगातार आगजनी की घटना हो रही है और बीते दिन भी आगजनी की घटना हुई जिसमें चार घर पूरी तरह से जल चुका था।
वही अभी की घटना को लेकर दुकानदारों ने कहा कि लगभग करोड़ों का सामान जल चुका है। हालांकि इस समय आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है। आगजनी की घटना ना सिर्फ संपत्ति का नुकसान होता है बल्कि जान माल की हानि भी होती है और अगलगी से बचाव के लिए सावधानी के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है। इसलिए प्रशासन भी लोगों से लगातार सावधान रहने की अपील कर रही है।