
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 51 दिन और 70 मैचों के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें मिल चुकी हैं। लीग स्टेज खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे, लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) तीसरे और मुंबई इंडियंस (RCB) पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहीं।
GT और CSK के बीच 23 मई को क्वालिफायर-1, वहीं LSG और MI के बीच 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। दोनों मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होंगे।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई अब तक खेले 14 सीजन में 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची। 10वीं बार टॉप-4 में फिनिश करने वाली मुंबई 5 बार की चैंपियन है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात और लखनऊ 2022 में पहली बार शामिल होने के बाद लगातार दूसरे सीजन के प्लेऑफ में पहुंचीं।
आगे स्टोरी में हम पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में फिनिश करने वाली चारों टीमों का पिछला प्लेऑफ रिकॉर्ड देखेंगे। जानेंगे कि 2023 से पहले इन टीमों ने कितनी बार टॉप-4 में फिनिश किया, कितने मैच जीते, कितने हारे, कितने फाइनल खेले और कितनी बार चैंपियन बन सके...
1. गुजरात टाइंटस | प्लेऑफ में 100% जीत का रिकॉर्ड
हार्दिक पंड्या की कप्तान वाली गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही है। टीम ने 14 में से 10 मुकाबले जीते और केवल 4 ही गंवाए। 2022 से पहली बार IPL में शामिल की गई टाइटंस लगातार दूसरे सीजन के प्लेऑफ में पहुंची। टीम ने पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करते हुए ट्रॉफी भी जीती थी।
पिछले सीजन भी टीम ने 10 मैच जीते थे और इस बार भी उन्हें इतने ही मुकाबलों में जीत मिली। 2022 में GT ने क्वालिफायर-1 और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी उठाई थी। यानी टीम ने प्लेऑफ में कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें जीत मिली। ऐसे में टीम का प्लेऑफ मैच जीतने का रिकॉर्ड 100% है।